गुरुवार, जुलाई 18, 2019

गीत.... बचपन की स्मृतियां - डॉ. वर्षा सिंह


Dr. Varsha Singh

        मेरे गीत को web magazine युवा प्रवर्तक के अंक दिनांक 18 जुलाई 2019 में स्थान मिला है।
युवा प्रवर्तक के प्रति हार्दिक आभार 🙏
मित्रों, यदि आप चाहें तो पत्रिका में इसे इस Link पर भी पढ़ सकते हैं ...

*गीत*
बचपन की स्मृतियां
                 - डॉ. वर्षा सिंह

फूलों जैसी ताज़ा अब भी बचपन की स्मृतियां हैं।
खेल-खिलौने, झूला-मस्ती, प्यारी-प्यारी सखियां हैं।

चिंता से पहचान नहीं थी,
बेफिक्री का आलम था
होठों पर लहराता हरदम,
खुशियों वाला परचम था
अब लगता है मानों जैसे बीत गई कुछ सदियां हैं ।
फूलों जैसी ताज़ा अब भी बचपन की स्मृतियां हैं।

दो चुटियों में बंधी हुई थी
उम्मीदों की एक पुड़िया
“वर्षा” को “वर्षा” ना कहकर
कहते थे रानी गुड़िया
जुड़ती रहतीं छुटपन वाली बीते पल की कड़ियां हैं ।
फूलों जैसी ताज़ा अब भी बचपन की स्मृतियां हैं ।

कितना लाड़ प्यार मिलता था
नानी, दादी अम्मा से
रूठा-रूठी मान-मनौव्वल होती
कक्का, मम्मा से
रिश्ते-नातों की रिमझिम से, नम हो जाती अखियां हैं  ।
फूलों जैसी ताज़ा अब भी बचपन की स्मृतियां हैं ।

यह तो है मालूम, नहीं दिन
बीते अब आने वाले
मनवा चाहे जितना इनको
भीतर ही भीतर पाले
बदल गए हैं गांव शहर सब, बदल गई सब कलियां हैं ।
फूलों जैसी ताजा अब भी बचपन की स्मृतियां हैं ।
              -------------
#गीतवर्षा
   
गीत... बचपन की स्मृतियां - डॉ. वर्षा सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें