Dr. Varsha Singh |
कृपया पढ़िए वेब मैगज़ीन "युवाप्रवर्तक" में आज दि. 05.06.2020 को प्रकाशित मेरे दस दोहे पर्यावरण पर ...
http://yuvapravartak.com/?p=34353
विश्व पर्यावरण दिवस पर दस दोहे
- डॉ. वर्षा सिंह
मत भूलो अनलॉक में, लॉकडाउन के लाभ।
स्वच्छ हुआ पर्यावरण, धरा हुई हरिताभ ।।
हम यदि रहें सचेत तो, रहे प्रदूषण दूर।
हमें सुनाई दे सदा, नदियों का संतूर।।
हर्रा, नीम, करंज में, औषधि है भरपूर।
इनके लाभों से सभी, अवगत रहें जरूर।।
पेड़ कटेंगे रोज़ तो, कहां बनेंगे नीड़।
कलरव ना सुन पाएगी, तब ये मानव भीड़।।
मौसम में बदलाव का, मानव जिम्मेदार।
जंगल को छोटा किया, किया शहर विस्तार।।
धुंआ, धूल और गंदगी के समझें नुकसान।
अच्छी आदत डाल के, करें सुरक्षित जान।।
निरा स्वार्थ में डूब कर, जग को रहे बिसार।
जब जग ही मिट जाएगा, व्यर्थ सकल व्यापार।।
धरती तपती जा रही, पिघल रहे हिम शैल।
यह संकट हम रोक लें, और न जाए फैल।।
समय अभी भी शेष है, जो हम जाएं चेत।
वरना कृत्रिम खाद से, सूने होंगे खेत ।।
पर्यावरण सुधार का, प्रण कर लें हम आज।
"वर्षा", जाड़ा, गर्मियां, बदलेंगी अंदाज़।।
---------------------
विश्व पर्यावरण दिवस ... दस दोहे - डॉ. वर्षा सिंह |
#लॉकडाउन #अनलॉक #कोरोना #विश्व_पर्यावरण_दिवस #युवाप्रवर्तक #दोहा #दोहावर्षा #5जून2020 #WorldEnvironmentDay
सुन्दर प्रस्तुति.
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद ओंकार जी 🙏
हटाएंबहुत ही सुंदर आदरणीय दी.
जवाब देंहटाएंअनीता सैनी जी, बहुत बहुत धन्यवाद आपको 🙏
हटाएंहार्दिक आभार मीना भारद्वाज जी 🙏
जवाब देंहटाएं