शुक्रवार, मई 01, 2020

दस दोहे... फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि.... युवा हृदयसम्राट ऋषि - डॉ. वर्षा सिंह

   
Dr. Varsha Singh
        परसों अल्विदा कहा फिल्म  अभिनेता इरफ़ान ख़ान ने और कल अंतिम विदाई ले ली ऋषि कपूर ने... स्व. ऋषि कपूर को कल मैंने अपने इन दस दोहों के माध्यम से श्रद्धांजलि समर्पित की थी....जिसे युवाप्रवर्तक ने प्रकाशित किया था दिनांक 30.04.2020 के अंक में।
युवा प्रवर्तक के प्रति हार्दिक आभार 🙏
मित्रों, यदि आप चाहें तो पत्रिका में इसे इस Link पर भी पढ़ सकते हैं ...
http://yuvapravartak.com/?p=30902

युवा हृदयसम्राट ऋषि
        - डॉ. वर्षा सिंह

युवा हृदयसम्राट ऋषि, किया दिलों पर राज।
'बॉबी' में 'राजा' बने, जीता सकल समाज।।

तरह-तरह के रोल के, साथ किया था न्याय।
आज काल ने कर दिया, कैसा ये अन्याय।।

खानदान फिल्मी मगर, प्रतिभा थी भरपूर।
फेम मिला लेकिन रहे, ऋषि घमंड से दूर ।।

नई-नई अभिनेत्रियों को दी हिम्मत ख़ूब ।
अभिनय के जरिए बने वे सबके महबूब ।।

बाल अभिनेता से युवा और युवा से वृद्ध।
ढेरों फिल्मों से किया, प्रतिभा अपनी सिद्ध।।

पात्र बने हर धर्म के, किया कभी ना भेद।
कलाकार बन श्रम किया,  सदा बहाया स्वेद।।

कटु सच्चाई से भरे, करते ट्वीट ज़रूर।
किन्तु न मन में था कभी, उनके ज़रा गुरूर।।

रजतपटल पर राज कर, लिया सभी को जीत।
सबने चाहा इस क़दर, जैसे हों निज मीत।।

कभी न भूलेंगे उन्हें, हैं जो उनके फैन।
फिल्मों में डूबे रहे, उनकी जो दिन- रैन।।

ऋषि को हमसे है लिया, क्रूर काल ने छीन।
आज अल्विदा कह उन्हें, "वर्षा" है ग़मगीन।।
         --------------



    दैनिक "सागर दिनकर", सागर ने भी मेरी इस दोहेरूपी श्रद्धांजलि को आज दिनांक 01 मई 2020 के अंक में प्रकाशित किया है। हार्दिक आभार "सागर दिनकर" 🙏
दैनिक सागर दिनकर

#ऋषि_कपूर #RishiKapoor #श्रद्धांजलि #दोहा #युवाप्रवर्तक #Varsha_Singh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें