बुधवार, अगस्त 31, 2011

खनकी हैं हाथों की चूड़ियां .....


122 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत प्यारे अहसासों की अभिव्यक्ति .....!

    जवाब देंहटाएं
  2. कोमल अहसासों का सुन्दर चित्रण , बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. प्यारे अहसासों की बहुत ही बढ़िया अभिव्यक्ति
    ईद के त्योंहार की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह बेहतरीन !!!!
    ईद के त्योंहार की हार्दिक शुभकामनायें.... हैप्पी ईद :)

    जवाब देंहटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत नाज़ुक से भाव ... खत लिखते समय चूड़ियाँ उतार क्यों नहीं दीं? :):)

    जवाब देंहटाएं
  7. वर्षा जी मुग्धा नायिका आपके गीतों में अणु दर अणु गुंथी है .एक शब्द चित्र से आगे निकलके एक भाव चित्र ,एक मानसिक कुन्हासा प्रियतमा का मूर्त हो उठता है आपके गीतों में .
    नाट्य रूपांतरण किया है किरण बेदी ने .;

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर --
    प्रस्तुति |
    बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  9. डॉ॰ मोनिका शर्मा जी,
    अपने विचारों से अवगत कराने के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार।
    इसी तरह आत्मीयता बनाएं रखें।

    जवाब देंहटाएं
  10. केवल राम जी,
    अनुगृहीत हूं आपकी आत्मीय टिप्पणी के लिए...

    जवाब देंहटाएं
  11. कुश्वंश जी,
    आपके विचार मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं.... कृपया इसी तरह संवाद बनाए रखें....

    जवाब देंहटाएं
  12. यशवन्त माथुर जी,
    यह जानकर प्रसन्नता हुई कि आपको मेरा गीत पसन्द आया....
    इसी तरह सम्वाद बनाए रखें....आपका सदा स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  13. संजय कुमार चौरसिया जी,
    मेरे गीत पर आपके आत्मीय विचारों ने मेरा उत्साह बढ़ाया है.... हार्दिक धन्यवाद एवं आभार।

    जवाब देंहटाएं
  14. संजय भास्कर जी,
    मेरे गीत को पसंद करने के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद। हैप्पी ईद....

    जवाब देंहटाएं
  15. संगीता स्वरुप जी,
    आपका स्नेह मेरे गीत को मिला..यह मेरा सौभाग्य है.
    आत्मीय टिप्पणी के लिए अत्यंत आभार....

    जवाब देंहटाएं
  16. वीरूभाई जी,
    आप जैसे सुधी साहित्यकार की बहुमूल्य टिप्पणी ने मेरा उत्साह बढ़ाया है. बहुत-बहुत धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  17. रविकर जी,
    बहुत-बहुत धन्यवाद। कृपया इसी तरह अपने अमूल्य विचारों से अवगत कराते रहें।

    जवाब देंहटाएं
  18. वन्दना जी,
    आपकी इस उदारता ने मुझे भावविभोर कर दिया है.
    मेरे गीत को तेताला पर प्रस्तुत करने के लिए आपको अत्यंत विनम्रतापूर्वक मेरा नमन........

    जवाब देंहटाएं
  19. वर्षा की ऋतु . छँई - छपाक में
    खत कैसे डालूँ मैं डाक में
    पग में मर्यादा की बेड़ियाँ......

    बहुत ही प्यारा और अल्हड़ सा गीत.

    जवाब देंहटाएं
  20. Er. सत्यम शिवम जी,
    इस उत्साहवर्द्धन के लिए अत्यन्त आभारी हूं। आपको बहुत-बहुत धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  21. अरुण कुमार निगम जी,
    मेरे गीत पर टिप्पणीस्वरुप लिखी आपकी पंक्तियों के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  22. वर्षा की ऋतु . छँई - छपाक में
    खत कैसे डालूँ मैं डाक में
    पग में मर्यादा की बेड़ियाँ.....वाह: क्या बात है .बहुत प्यारा और मन भावन सुन्दर रचना... ब्धाई..

    जवाब देंहटाएं
  23. बहुत अच्छा लिखा है आपने जी.
    ग़ज़ब ढाने लगी हैं चूड़ियाँ भी.

    जवाब देंहटाएं
  24. कमलेश खान सिंह डिसूजा जी,
    आपकी बहुमूल्य टिप्पणी ने मेरा उत्साह बढ़ाया है.
    बहुत-बहुत धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  25. माहेश्वरी कनेरी जी,
    आदरणीय अरुण कुमार निगम जी द्वारा मेरे गीत पर टिप्पणीस्वरुप लिखी गई पंक्तियों पर आपकी टिप्पणी के लिए आपको हार्दिक धन्यवाद एवं आभार।

    जवाब देंहटाएं
  26. कुंवर कुसुमेश जी,
    अपने गीत पर आपकी प्रशंसात्मक टिप्पणी पा कर मन प्रफुल्लित हो गया.....बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  27. रश्मि प्रभा जी,
    आप जैसी विदुषी कवयित्री की बहुमूल्य टिप्पणी ने मेरा उत्साह बढ़ाया है. आपको बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।

    जवाब देंहटाएं
  28. बहुत सुन्दर और कोमल भाव के साथ बेहतरीन प्रस्तुती !
    आपको एवं आपके परिवार को ईद और गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  29. बबली जी,
    बहुत-बहुत धन्यवाद। कृपया इसी तरह अपने अमूल्य विचारों से अवगत कराती रहें।
    आपको एवं आपके परिवार को भी ईद और गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  30. कापी के अध पन्ने फाड़ कर चुपके से ,
    लिखने में ख़त अकसर ,
    खनकी हैं हाथों की चूड़ियाँ .
    अब इससे अनुपम भाव मुद्रा क्या होगी "मुग्धा की "?
    अनुपम बिम्ब पनडुब्बी सा मन में पैठता सा ...
    बुधवार, ३१ अगस्त २०११
    जब पड़ी फटकार ,करने लगे अन्ना अन्ना पुकार ....
    ईद और गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  31. आप बहुत खूबसूरत लिखती हैं.... और आप कि इस रचना को पढ़कर लगा मानो जैसे collage के दिन आँखों के सामने से गुज़र रहे हों शुभकामनायें.... :-)

    जवाब देंहटाएं
  32. बहुत अच्छा लिखा है आपने !
    आभार।

    जवाब देंहटाएं
  33. बेहद कोमल अहसासों से युक्त कोमल सी मनभावन रचना ! बधाई एवं शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  34. ख़त लिखते हुए चूड़ियों का खनकना.. शायद पहली बार पढ़ा हूं.. अदभुद कविता...

    जवाब देंहटाएं
  35. kai manon mein bhaaynaayein
    karne lagee ayhkheliyaan
    sundar prastuti

    जवाब देंहटाएं
  36. वाह! कोमल एहसासों से सजी रचना...

    जवाब देंहटाएं
  37. veerubhai ji,
    I am glad that you feel that way.
    Thanks for your encouragement.

    जवाब देंहटाएं
  38. पल्लवी जी,
    अनुगृहीत हूं आपकी आत्मीय टिप्पणी के लिए...

    जवाब देंहटाएं
  39. संगीता स्वरुप जी,
    नयी पुरानी हलचल में शामिल करने के लिए आभारी हूं !
    आपको हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं .

    जवाब देंहटाएं
  40. अनिल अवतार जी,
    अत्यन्त आभारी हूं आपकी......
    विचारों से अवगत कराने के लिए हार्दिक धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  41. डॉ॰ दिव्या श्रीवास्तव जी ZEAL ,
    हार्दिक धन्यवाद एवं आभार।

    जवाब देंहटाएं
  42. संजय मिश्रा हबीब जी,
    बहुमूल्य टिप्पणी देने के लिए हार्दिक धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  43. साधना वैद्य जी,
    आप जैसी विदुषी कवयित्री की बहुमूल्य टिप्पणी ने मेरा उत्साह बढ़ाया है. बहुत-बहुत धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  44. अरुण चन्द्र रॉय जी,
    मेरे गीत को पसंद करने के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  45. डा.राजेंद्र तेला"निरंतर" जी,
    बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  46. सुषमा 'आहुति' जी,
    मेरे गीत पर प्रतिक्रिया देने के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  47. kavita ji,
    Thank you for visiting my blog!
    It's pleasure to me .

    जवाब देंहटाएं
  48. "चौखट में छोर फंसा चुनरी का
    नाग चुभता है उंगली में मुंदरी का"

    वाह - अप्रतिम

    जवाब देंहटाएं
  49. राकेश कौशिक जी,
    विचारों से अवगत कराने के लिए हार्दिक धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  50. बहुत सुन्दर --
    प्रस्तुति |
    बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  51. vidhya ji,
    It's pleasure to me .
    I feel honored by your comment.

    जवाब देंहटाएं
  52. सुंदर भावार्थ समेटे गीत बधाई और शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  53. 'चौंकी जब आहट से सीढियाँ'
    वाह वर्षा जी !
    प्यारे सुकोमल प्रेमभावों को इतने सुन्दर गीत में पिरोया है .....एक-एक शब्द मोती जैसे
    चित्र का संयोजन पूर्व की भाँति अपूर्व....
    मनहर गीत

    जवाब देंहटाएं
  54. इस रचना की दो-तीन बातें बहुत अच्छी लगीं ...
    * इसका भाव पक्ष इतना सबल है कि इसे बार-बार पढ़ने के बाद- भी मन नहीं भरता।
    ** इसके छोटे-छोटे बिम्ब जैसे सपनो को दस्तक, चौंकी सीढ़ियां, और अधपन्ने पर पत्र - चमत्कृत करते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  55. ब्लॉग पर दस्तक और हौसला अफजाई के लिए शुक्रिया !
    प्राय : मन सकुचा कर सिमटा है,
    लज्जा के आँचल में
    लिपटा है सुनते ही सखियों की झिडकियां ...

    जवाब देंहटाएं
  56. जयकृष्ण राय तुषार जी,
    आप जैसे कवि एवं छंद के धनी रचनाकार की बहुमूल्य टिप्पणी ने मेरा उत्साह बढ़ाया है.
    आपको बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।

    जवाब देंहटाएं
  57. सागर जी,
    विचारों से अवगत कराने के लिए हार्दिक धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  58. सुरेन्द्र सिंह " झंझट " जी,
    अनुगृहीत हूं आपकी आत्मीय टिप्पणी के लिए...

    जवाब देंहटाएं
  59. मनोज कुमार जी,
    आपका स्नेह मेरे गीत को मिला...यह मेरा सौभाग्य है.
    आपकी इस गहन विश्लेणात्मक सुधी टिप्पणी के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार।
    कृपया इसी तरह आत्मीयता बनाएं रखें।

    जवाब देंहटाएं
  60. बहुत ही कोमल भाव समेटे प्रेम पगी कब्यांजलि....शुभ कामनाएं एवं हार्दिक अभिनन्दन !!!

    जवाब देंहटाएं
  61. मुग्धा की हम बात जोहते ,प्रौढा ,(प्रगल्भा )की मजबूरी ...कितनी और मुग्धायें हैं आपके साहित्य कोष में .....?कभी परुधा पर भी कलम चलायें ,प्रगल्भा भी अमर हो जायेगी ....
    आपकी ब्लोगिया दस्तक हमारे लिखे के आंच है ...
    शुक्रवार, २ सितम्बर २०११
    खिश्यानी सरकार फ़ाइल निकाले ...

    जवाब देंहटाएं
  62. चूड़ीयों की खनक का सुंदर प्रयोग। बधाई वर्षा सिंह जी इस सुंदर कविता के लिए॥

    जवाब देंहटाएं
  63. kafi dino baad blog par aana hua abhi tak to bahut vyast thi.bahut sunder kavita bahut pyaare chitr ke saath padhne ko mili.badhaai.

    जवाब देंहटाएं
  64. नजाकत के सभी प्रतिकों से सजी खुबसूरत प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  65. बहुत सुन्दर प्रस्तुति. चूड़ियों की खनक से तो पकड़ा जाती हैं.

    जवाब देंहटाएं
  66. बहुत ही सुंदर....लाजवाब।

    जवाब देंहटाएं
  67. मैं समय न मिलने और कुछ व्यक्तिगत कारणों से बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ.
    किन शब्दों में इस अप्रतिम रचना की प्रशंशा करूँ...बेजोड़..
    बहुत सुन्दर
    प्रस्तुति !!!!

    जवाब देंहटाएं
  68. Very sweet and romantic poetry.

    http://belovedlife-santosh.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  69. श्रीप्रकाश डिमरी जी,
    विचारों से अवगत कराने के लिए हार्दिक धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  70. prritiy---------sneh,
    Thank you so much for liking the post .
    You're always welcome on my blogs.

    जवाब देंहटाएं
  71. चंद्रमौलेश्वर प्रसाद जी,
    आप जैसे सुधी साहित्यकार की बहुमूल्य टिप्पणी ने मेरा उत्साह बढ़ाया है. बहुत-बहुत धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  72. Rajesh Kumari ji,
    It's a pleasure to have you on my blog, regards.
    You're always welcome.

    जवाब देंहटाएं
  73. सुशील बाकलीवाल जी,
    इस उत्साहवर्द्धन के लिए अत्यन्त आभारी हूं।
    आपको बहुत-बहुत धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  74. P.N. Subramanian ji,
    I am very glad to see your comment on my poem. Hearty thanks.

    जवाब देंहटाएं
  75. Suresh kumar ji,
    Hearty Thanks for your comment...
    You are always welcome in my blog.

    जवाब देंहटाएं
  76. मदन शर्मा जी,
    अनुगृहीत हूं आपकी आत्मीय टिप्पणी के लिए...

    जवाब देंहटाएं
  77. Santosh Kumar ji,
    It's your kindness.Many-many hearty thanks to you.

    जवाब देंहटाएं
  78. लोगो ने इतनी तारीफ कर दी है कि अब मैं क्या तारीफ करुं.....कुछ यादें मुखर हो आईं..सीधे शब्दे कभी-कभी सही में बांधते हैं...कुछ चूड़़ियों की चुभन है...वक्त ने खनकी चुड़ियों की आवाज का जादू तो ज्यादा नहीं रहने दिया..पर हां चुभन से पहले उसका अहसास जरुर कराया था....सुंदर और सरल कविता....

    जवाब देंहटाएं
  79. पसंद आई यह प्रस्तुति...बहुत खूब!!

    जवाब देंहटाएं
  80. प्रेमाभिभूत नवयौवना के मनोभावों का सुंदर चित्रण ।

    जवाब देंहटाएं
  81. लज्जा, श्रंगार और भोलापन ... प्रेम की मूक भाषा ... सभी कुछ तो है इन पंक्तियों में .... बहुत खूब ...

    जवाब देंहटाएं
  82. boletobindas ji,
    It's your kindness.Many-many hearty thanks to you.

    जवाब देंहटाएं
  83. समीर लाल जी,
    अनुगृहीत हूं आपकी आत्मीय टिप्पणी के लिए...

    जवाब देंहटाएं
  84. आशा जोगळेकर जी,
    इस उत्साहवर्द्धन के लिए अत्यन्त आभारी हूं।
    आपको बहुत-बहुत धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  85. दिगम्बर नासवा जी,
    आपका स्नेह मेरे गीत को मिला...यह मेरा सौभाग्य है.
    आपको बहुत-बहुत धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  86. सदा जी,
    विचारों से अवगत कराने के लिए हार्दिक धन्यवाद.अनुगृहीत हूं ...

    जवाब देंहटाएं
  87. चौंकी जब आहट से सीढियाँ ............
    वाह! बहुत खूब!

    जवाब देंहटाएं
  88. 'साहिल' जी,
    अनुगृहीत हूं आपकी आत्मीय टिप्पणी के लिए...

    जवाब देंहटाएं
  89. बहुत सुन्दर लिखा है आपने ! गहरे भाव और अभिव्यक्ति के साथ ज़बरदस्त प्रस्तुती!

    जवाब देंहटाएं
  90. कोमल अहसासों की बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति..

    जवाब देंहटाएं
  91. वर्षा जी, आपने मधुर भावों की सुन्दर वर्षा
    करके मंत्रमुग्ध कर दिया है मुझे.

    अनुपम प्रस्तुति के लिए आभार.

    मेरे ब्लॉग पर आईयेगा.मेरी हर पोस्ट आपका दर्शन
    और आशीर्वाद चाहती है.

    जवाब देंहटाएं
  92. अंकित पांडेय जी,
    इस उत्साहवर्द्धन के लिए अत्यन्त आभारी हूं।
    आपको बहुत-बहुत धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  93. अनुराग शर्मा जी, Smart Indian - स्मार्ट इंडियन
    आपको बहुत-बहुत धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  94. डॉ0 ज़ाकिर अली ‘रजनीश’जी,
    अनुगृहीत हूं ... विचारों से अवगत कराने के लिए हार्दिक धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  95. कैलाश सी. शर्मा जी जी,
    आप जैसे सुधी साहित्यकार की बहुमूल्य टिप्पणी ने मेरा उत्साह बढ़ाया है. बहुत-बहुत धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  96. NEELKAMAL VAISHNAW ji,
    It's your kindness.
    Hearty thanks for your comment on my poem. Your always welcome...

    जवाब देंहटाएं
  97. Rakesh Kumar ji
    It's a pleasure to have you on my blog, regards...

    जवाब देंहटाएं
  98. चंद्रमौलेश्वर प्रसाद जी,
    अनुगृहीत हूं आपकी आत्मीय टिप्पणी के लिए...

    जवाब देंहटाएं
  99. सुन्दर सुकोमल लजाती इतराती इठलाती कविता !

    जवाब देंहटाएं
  100. अरविंद मिश्रा जी,
    आपकी सराहना मेरे गीत को मिली...यह मेरा सौभाग्य है.
    आपको बहुत-बहुत धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  101. हमेशा की तरह बहुत ही कोमल और प्यारी सी रचना.

    जवाब देंहटाएं
  102. सपना निगम जी,
    अनुगृहीत हूं आपकी आत्मीय टिप्पणी के लिए...

    जवाब देंहटाएं
  103. http://premchand-sahitya.blogspot.com/

    यदि आप को प्रेमचन्द की कहानियाँ पसन्द हैं तो यह ब्लॉग आप के ही लिये है |

    यदि यह प्रयास अच्छा लगे तो कृपया फालोअर बनकर उत्साहवर्धन करें तथा अपनी बहुमूल्य राय से अवगत करायें |

    जवाब देंहटाएं
  104. देवेन्द्र पाण्डेय जी,
    आपको बहुत-बहुत धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  105. अवनीश सिंह जी,
    मेरे ब्लॉग पर आने के लिए हार्दिक धन्यवाद!
    ऐसा कौन होगा जिसे प्रेमचन्द की कहानियाँ पसन्द न हों...
    आपके इस आमन्त्रण के लिए आभार...

    जवाब देंहटाएं