बुधवार, जनवरी 29, 2020

वसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की वंदना - डॉ. वर्षा सिंह

देवी सरस्वती

सरस्वती वंदना 
           - डॉ. वर्षा सिंह
मां तू कृपा कर दे
मां तू कृपा कर दे
    वीणावादिनी, बुद्धिप्रदायिनी
               चरण कमल रज दे
                 मां तू कृपा कर दे ।
🔷   विद्या- वाणी तुझसे पायें
       तेरी महिमा निश- दिन गायें
               लिपि- लेखन वर दे
                  मां तू कृपा कर दे ।
🔷 स्वर- सरिता तुझसे ही फ्लावन
      छवि तेरी मोहक - मनभावन
                भाव मधुर भर दे
                 मां तू कृपा कर दे ।
🔷   धूल सदृश हैं हम धरती पर
       नाम तेरा है इस जगती पर
                 जीवन को तर दे
                मां तू कृपा कर दे ।
🔷   राग- ताल सब जुड़ते जायें
         गीत  मनोहर मन हर्षायें
                           “वर्षा” को स्वर दे ।
                मां तू कृपा कर दे ।
-----------------------

❣💛🌹 दस दोहे वसंत के 🌹💛❣ - डॉ. वर्षा सिंह

   
Dr. Varsha Singh
❣💛 वसंत के दोहे 💛❣
                  - डॉ. वर्षा सिंह
आख़िर अब तो हो गया, इंतज़ार का अंत।
माघ पंचमी आ गई, ले कर साथ  वसंत ।।1।।

कितने दिन से जोहती थी वसंत की बाट।
आज प्रकृति के खुल गए सारे बंद कपाट।।2।।

कल तक लगता था भला जिसका हर इक रूप।
तीखी- सी लगने लगी वही कुनकुनी धूप।।3।।

जबसे मौसम ने यहां बदली अपनी चाल।
बदले- बदले लग रहे आम, नीम के हाल।।4।।

टेसू अब करते नहीं, हरे पात की बात।
फूल, फूल, बस फूल की बातें हैं दिन रात।।5।।

समझ  गए  नादान भी , वासंती संकेत ।
पीले फूलों से भरे, सरसों वाले खेत ।।6।।

बाग़-बग़ीचों में चला फिर उत्सव का दौर।
हवा कह रही -''चाहिए ख़ुशबू थोड़ी और" ।।7।।

देह नदी की छरहरी, लुभा रही वनप्रांत।
जाएगी फिर से लिखी, बेशक कथा सुखांत ।।8।।

यहां शहर में है वही, हर दिन एक समान।
वही एक-सी बांसुरी, वही एक-सी तान ।।9।।

कौन करेगा अब यहां, "वर्षा" ऋतु की याद।
वासंती पुरवाइयां,  करतीं  मन आबाद ।।10।।
                ----------------


प्रिय मित्रों,
      ❣💛 वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 💛❣
      मेरे वासंती दोहों को web magazine युवा प्रवर्तक के अंक दिनांक 30 जनवरी 2020 में स्थान मिला है।
युवा प्रवर्तक के प्रति हार्दिक आभार 🙏
मित्रों, यदि आप चाहें तो पत्रिका में इसे इस Link पर भी पढ़ सकते हैं ...
http://yuvapravartak.com/?p=24737


दस दोहे वसंत के - डॉ. वर्षा सिंह

शनिवार, जनवरी 25, 2020

🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳 - डॉ. वर्षा सिंह

जय गणतंत्र जय भारत

      गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ❤🇮🇳❤
      मेरी ग़ज़ल को web पोर्टल हर मुद्दा डॉट कॉम के अंक दिनांक 26 जनवरी 2020 में स्थान मिला है। 
हर मुद्दा डॉट कॉम के प्रति हार्दिक आभार 🙏
मित्रों, यदि आप चाहें तो पत्रिका में इसे इस Link पर भी पढ़ सकते हैं ...


शनिवार, जनवरी 18, 2020

मेरा नवीनतम ग़ज़लसंग्रह "ग़ज़ल जब बात करती है" अमेजन पर भी उपलब्ध - डॉ. वर्षा सिंह

Dr. Varsha Singh

     मैं अपने सभी सम्मानीय ब्लॉग पाठकों  एवं ग़ज़ल के सुधी पाठकों को यह सूचित करना चाहती हूं कि मेरा नवीनतम ग़ज़लसंग्रह "ग़ज़ल जब बात करती है" अब #Amazon पर भी उपलब्ध है... यदि आप इसे पढ़ना चाहें तो अमेजन से इसे सुविधापूर्वक मंगा सकते हैं।
 Link यहां दे रही हूं... 
🙏



Ghazal Jab Baat Karti Hai - Dr. Varsha Singh

शुक्रवार, जनवरी 10, 2020

विश्व हिन्दी दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं - डॉ. वर्षा सिंह

डॉ. वर्षा सिंह

प्रिय मित्रों,
      विश्व हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ❤💐❤
      मेरी ग़ज़ल को web magazine युवा प्रवर्तक के अंक दिनांक 10 जनवरी 2020 में स्थान मिला है।
युवा प्रवर्तक के प्रति हार्दिक आभार 🙏
मित्रों, यदि आप चाहें तो पत्रिका में इसे इस Link पर भी पढ़ सकते हैं ...
http://yuvapravartak.com/?p=24259


मंगलवार, जनवरी 07, 2020

मेरी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति और विदाई समारोह - डॉ. वर्षा सिंह

   
   
    मैं अपने ब्लॉग पाठकों, शुभचिंतकों और ब्लॉग मित्रों को सूचित करना चाहती हूं कि पूर्णकालिक साहित्य और समाज सेवा के साथ ही युवाओं की बढ़ती बेरोज़गारी के मद्देनज़र मैंने म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की अपनी सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) दिनांक 31.12.2019 को ले ली है।  म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पहले मध्यप्रदेेश विद्युुत मंंडल ... और फिर मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मंडल में मैंने लगभग 38 वर्ष अपनी सेवाएं दीं ... स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के समय मैं अतिरिक्त कार्यालय सहायक श्रेणी-एक के पद पर पदस्थ थी।

दिनांक 31 दिसम्बर 2019 को मेरी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर मुझे मेरे अधिकारियों, साथी कर्मचारियों एवं शुभेच्छुओं ने एक गरिमामय आयोजन में मुझे भावपूर्ण विदाई दी। हृदय से आभारी हूं मैं सभी की.... 🙏












         सागर नगर के लगभग समस्त शीर्षस्थ सर्वाधिक पठनीयता वाले समाचारपत्रों ने मेरी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित कर मेरा उत्साहवर्धन किया। सभी के प्रति हार्दिक आभार 🙏
🙏 हार्दिक धन्यवाद #दैनिकभास्कर #पत्रिका #राजएक्सप्रेस #सागरदिनकर    🙏 🙏🙏🙏
हार्दिक धन्यवाद  #नवदुनिया  #राजएक्सप्रेस #सागरदिनकर 🙏🙏🙏
हार्दिक धन्यवाद  #दैनिकजागरण #देशबंधु   #आचरण  #स्वदेशज्योति 🙏🙏🙏🙏









हार्दिक धन्यवाद 🙏
#तीनबत्तीन्यूज_डॉटकॉम https://www.teenbattinews.com/2020/01/blog-post_16.html एवं #युवाप्रवर्तक_डॉटकॉम http://yuvapravartak.com/?p=23879🙏




दैनिक नवदुनिया, सागर ने दिनांक 02. 01.2020 को समाचार के साथ मेरा वक्तव्य भी प्रकाशित किया है.... जिसे मैं नवदुनिया से साभार अवलोकनार्थ जस का तस यहां प्रस्तुत कर रही हूं ....

विद्युत मण्डल में 38 साल नौकरी के बाद ली सेवानिवृत्ति
सागर। नवदुनिया प्रतिनिधि
वरिष्ठ कवयित्री, समीक्षक एवं स्तंभकार डॉ. वर्षा सिंह ने विद्युत मण्डल (कंपनी) में लगभग 38 वर्ष की सेवा देने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली। मंगलवार 31 दिसंबर को उनके सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान उन्हें शॉल, श्रीफल, पौधा एवं स्मृति चिन्ह उपहार द्वारा सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ. वर्षा सिंह मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सागर के संचा-संधा वृत्त कार्यालय, ग्रामीण विद्युतीकरण वृत्त कार्यालय, नगर संभाग, क्षेत्रीय भंडार तथा एसटीएम संभाग में अतिरिक्त कार्यालय सहायक श्रेणी- एक के पद पर पदस्थ रही हैं।
डॉ. वर्षा सिंह के विदाई समारोह के अवसर पर चंद्ररेखा प्रभाकर कार्यपालन अभियंता एसटीएम संभाग, डीएस राठी कार्यपालन अभियंता एसटीसी संभाग, आरके अरजरिया सहायक अभियंता ग्रामीण, सुशीला सिंह सहायक अभियंता, कैलाश परमार सहायक अभियंता, पवन रावत, शमीम बानो, डॉ. (सुश्री) शरद सिंह, डीएस वाजपेई, जीपी गोस्वामी, दीपक छत्री, प्रियंका लारिया आदि बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम का कुशल संचालन मप्र बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री किशोरीलाल रैकवार ने किया। डॉ. वर्षा सिंह का कहना है कि कार्यालयीन कार्यों से छुट्टी लेने के बाद वह अब अपना पूरा समय लेखन कार्य को देंगी। गजल के शौकीनों के लिए जल्द ही वह एक नई सौगात लेकर आ रही हैं। उनकी गजलों का संग्रह बहुत जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा।

साहित्यकारों ने दी शुभकामनाएं:
डॉ वर्षा सिंह की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए साहित्यकार डॉ. सुरेश आचार्य, डॉ. आनंद प्रकाश त्रिपाठी, श्यामलम संस्था के अध्यक्ष उमाकांत मिश्र, सचिव कपिल बैसाखिया, कवि निर्मल चंद निर्मल, डॉ. श्याम मनोहर सिरोठिया, डॉ.(सुश्री) शरद सिंह, कला समीक्षक मुन्ना शुक्ला, राजकुमार तिवारी, बंटी जैन राहगीरी, अशोक रैकवार, रंगकर्मी रवीन्द्र दुबे कक्का, अर्चना गुप्ता, गीता चौबे आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
फोटो- 0101एसए 28 सागर। शहर की वरिष्ठ कवयित्री डॉ. वर्षा सिंह की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर उन्हें पौधा भेंट किया गया।
Posted By: Nai Dunia News Network


हार्दिक धन्यवाद  #नवदुनिया
नवदुनिया, सागर दि. 02.01.2020
     मेरी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर मुझे प्रदान किया गया अभिनंदन पत्र ....
    🙏 समस्त अभिनंदनकर्ता, शुभेच्छुओं के प्रति हार्दिक आभार 🙏
अभिनंदन पत्र

      ब्लॉग मित्रों, आप सभी की सदाशयता मुझे  मिलती रहेगी, यही आशा है ।