गुरुवार, दिसंबर 03, 2020

श्रद्धांजलि | स्व. ललित सुरजन | डॉ. वर्षा सिंह

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश की राजधानी दिल्ली में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले देशबन्धु समाचार पत्र के प्रधान समूह संपादक ललित सुरजन जी का कल 03 दिसम्बर को ब्रेन हैमरेज के कारण 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
स्व. ललित सुरजन जी को मेरे द्वारा दी गई श्रद्धांजलि को वेबपोर्टल 'युवाप्रवर्तक' ने प्रकाशित किया है। 'युवाप्रवर्तक' के प्रति हार्दिक आभार 🙏

श्रद्धांजलि
   अलविदा ललित सुरजन
         - डॉ. वर्षा सिंह

अभी कुछ देर पहले आदरणीय ललित सुरजन जी के निधन का समाचार पा कर हतप्रभ हूं।😥
बड़े भाई के रूप में मुझे सदैव मिलने वाली उनकी आत्मीयता हमेशा स्मरणीय रहेगी।
मेरी विनम्र श्रद्धांजलि 🙏😥💐
देशबंधु समाचार समूह के प्रधान संपादक व वरिष्ठ पत्रकार ,कवि ललित सुरजन को ब्रेन हैमरेज होने के कारण  निधन हो गया। 74 वर्षीय श्री सुरजन को कल मंगलवार 01 नवम्बर को  नोयडा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

22 जुलाई 1946 को जन्में ललित सुरजन देशबंधु पत्र समूह के प्रधान संपादक थे। वे 1961 से एक पत्रकार के रूप में कार्यरत रहे थे। वे एक जाने माने कवि व लेखक थे। ललित सुरजन स्वयं को एक सामाजिक कार्यकर्ता मानते थे तथा साहित्य, शिक्षा, पर्यावरण, सांप्रदायिक सदभाव व विश्व शांति से सम्बंधित विविध कार्यों में उनकी गहरी संलग्नता थी ।  वे छत्तीसगढ़ हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष भी थे। 
          हिन्दी पत्रकारिता जगत में श्रद्धेय स्व. मायाराम सुरजन जी की परंपरा को आगे बढ़ाने वाले आदरणीय ललित सुरजन ‘‘देशबंधु के साठ साल’’ के रूप में एक ऐसी लेखमाला लिखी जो देशबंधु समाचारपत्र की यात्रा के साथ हिन्दी पत्रकारिता की यात्रा से बखूबी परिचित कराती है। उनकी अनुमति से इसे धारावाहिक रूप से डॉ. (सुश्री) शरद सिंह ने अपने ब्लॉग में शेयर किया था ...
https://samkalinkathayatra.blogspot.com/2019/11/1.html?m=1

ट्विटर पर ललित जी सदैव तत्परता से अपने विचार व्यक्त करते थे। मेरी माता जी डॉ. विद्यावती "मालविका" जी से संबंधित एक पोस्ट पर उनकी टिप्पणी इसका प्रमाण है -
https://twitter.com/LalitSurjan/status/1270901547224846338?s=19

(डॉ. (सुश्री) शरद सिंह के ट्विटर एकाउंट से साभार )

यहां प्रस्तुत है स्व. ललित सुरजन जी की एक कविता -

लखनऊ के पास सुबह-सुबह

अभी-अभी
सरसों के खेत से
डुबकी लगाकर निकला है
आम का एक बिरवा,

अभी-अभी
सरसों के फूलों पर
ओस छिड़क कर गई है
डूबती हुई रात,

अभी-अभी
छोटे भाई के साथ
शरारत करती चुप हुई है
एक नन्हीं बिटिया,

अभी-अभी
बूढ़ी अम्माँ को सहारा दे
बर्थ तक लाई है
एक हँसमुख बहू,

अभी सुबह की धूप में
रेल लाईन के किनारे
उपले थाप रही है
एक कामकाजी औरत,

अभी सुदूर देश में
अपने नवजात शिशु के लिए
किताब लिख रहा है
एक युद्ध संवाददाता,

अभी मोर्चे से लौट रहा है
वीरता का मैडल लेकर
अपने परिवार के पास
एक सकुशल सिपाही,

अभी मैंने
अवध की शाम
नहीं देखी है,
अभी मैं जग रहा हूँ
लखनऊ के पास
अपना पहिला सबेरा, 
और खुद को
तैयार कर रहा हूँ
एक खुशनुमा दिन के लिए।

06.02.1998

(ललित सुरजन की कविताएं)

उनका निधन अपूर्णनीय क्षति है।
श्रद्धानवत - डॉ. वर्षा सिंह,
                 वरिष्ठ साहित्यकार एवं चिंतक
                 सागर, मध्यप्रदेश




9 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (०५-१२-२०२०) को 'निसर्ग को उलहाना'(चर्चा अंक- ३९०६) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है
    --
    अनीता सैनी

    जवाब देंहटाएं
  2. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (०५-१२-२०२०) को 'निसर्ग को उलहाना'(चर्चा अंक- ३९०६) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है
    --
    अनीता सैनी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. यह सूचना मेरे लिए महत्वपूर्ण और प्रसन्नता का विषय है। पुनः हार्दिक आभार 🙏💐🙏

      हटाएं
  3. आदरणीय सुरजन जी को हार्दिक श्रद्धांजलि । आशा है कि एक खुशनुमा मुक्ति के लिए वे अवश्य प्रस्थान किये होंगे । आभार ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी, 🙏
      अविभाजित मध्यप्रदेश में पत्रकारिता के विकास में
      आदरणीय ललित जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने जबलपुर, भोपाल ,सतना आदि से अखबार के संस्करण प्रकाशित कर पाठकों को सुरुचिपूर्ण सामग्री उपलब्ध करवाई।
      सुधी पाठक उन्हें कभी विस्मृत नहीं कर पाएंगे।
      आपके प्रति बहुत आभार अमृता जी 🙏

      हटाएं
  4. आदरणीय सुरजन जी को हार्दिक श्रद्धांजलि हम सब की ओर से।
    आपने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
    नमन महाप्रयाण के महा नायक को।

    जवाब देंहटाएं