Dr. Varsha Singh, Author & Poetess |
डॉ. वर्षा सिंह : परिचय
जन्म : 29 अगस्त 1958, मध्यप्रदेश।
शिक्षा : एम.एस.सी (वनस्पति शास्त्र), बी.एड., डॉक्टर ऑफ होम्योपैथी एण्ड
मेडिसिन।
प्रकाशित
पुस्तकें :
ग़ज़ल संग्रह - 1.सर्वहारा के लिए
2. वक़्त पढ़ रहा है3. हम जहां पर हैं
4. सच तो ये है
5. दिल बंजारा
6. ग़ज़ल जब बात करती है
नवसाक्षरों के लिए - 1.पानी है अनमोल,
2. कामकाजी महिलाओं के
सुरक्षा अधिकार
आलोचना पुस्तक - हिन्दी ग़ज़ल : दशा और दिशा
अन्य
प्रकाशन :
0- सारिका, आजकल, वागर्थ, धर्मयुग, सामयिक सरस्वती, हंस, साप्ताहिक हिन्दुस्तान, मधुमती, नई धारा, बेला, नई गज़ल, गज़ल गरिमा, साहित्य सुरभि, पहला अंतरा, पहले पहल, लोकजंग, ईसुरी, गोलकुण्डा दर्पण, परिधि, जनसत्ता, साहित्य सरस्वती, पत्रिका, नवभारत, दैनिक हिन्दुस्तान, लोकमत समाचार, दैनिक भास्कर, आचरण, दैनिक जागरण, देशबन्धु , ज्ञानयुग प्रभात, नवीन दुनिया, नई दुनिया, पहल, साक्षात्कार, लोकमत हिन्दी, शुभम, समांतर आदि देश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं सहित
मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल एवं मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी की
गृह पत्रिकाओं क्रमशः ‘विद्युत
सेवा’ एवं
‘विद्युद्
ब्रह्मेति’ में
विभिन्न विधाओं की अनेक हिन्दी रचनाओं का प्रकाशन।
बुंदेली
में लेखन एवं प्रकाशन : 0- बुंदेली बसंत पत्रिका, छतरपुर (म.प्र.)
0- बुंदेली दरसन पत्रिका, हटा (म.प्र.)
0- साहित्य सागर पृष्ठ, ‘पत्रिका’ समाचार पत्र, सागर
कॉलम
लेखन : 0- ‘साहित्य वर्षा’ सागर झील, सागर
0- ‘सागर : साहित्य एवं चिंतन’ आचरण, सागर
संपादन : 0- जबलपुर से प्रकाशित अनियतकालीन साहित्यिक
पत्रिका ‘परिवर्तन‘
का कार्यकारी
संपादन।
0- म.प्र.राज्य विद्युत मण्डल हिन्दी परिषद् (बीना
इकाई) की पत्रिका ‘विद्युत
पुष्प’ का
अतिथि संपादन।
मंचों
पर : 0- अनेक अकादमिक साहित्यिक मंचों एवं
कविसम्मेलनों में काव्य पाठ
प्रसारण : 0- दूरदर्शन, भोपाल एवं आकाशवाणी के भोपाल, छतरपुर, सागर केन्द्रों से रचनाओं का नियमित
प्रसारण।
सम्मान : 0- ‘सुधारानी डालचंद जैन’ सम्मान मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य
सम्मेलन, सागर
द्वारा
0- ‘गुरदी देवी स्मृति सम्मान’ बुंदेली लोककला संस्थान झांसी (उत्तर
प्रदेश) द्वारा
0- ‘विशिष्ट हिन्दी सेवी सम्मान’ केन्द्रीय हिन्दी परिषद्, मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मण्डल,
जबलपुर
0- ‘हिन्दी सेवी सम्मान’ केन्द्रीय हिन्दी परिषद्, पाथेय संस्था, जबलपुर द्वारा
0- ‘सृजनधर्मी सम्मान’ प्रगतिशील लेखक संध, पन्ना द्वारा
0- ‘‘हिन्दी शिरोमणि’ सम्मान’ हिन्दी परिषद् (बीना शाखा) मध्य प्रदेश
राज्य विद्युत मण्डल, बीना
0- ‘उत्कृष्ट साहित्य सृजनकर्ता सम्मान’ राजभाषा परिषद् भारतीय स्टेट बैंक,
सागर शाखा
द्वारा
0- ‘लीडिंग लेडी ऑफ मध्य प्रदेश’ सम्मान जनपरिषद् भोपाल द्वारा
0- ‘शक्ति सम्मान’ सागर नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी
द्वारा
0- ‘नारी सशक्तिकरण सम्मान’ पत्रिका समाचारपत्र एवं सेंट्रल हीरो
सागर द्वारा
0- ‘विशिष्ट हिन्दी सेवी सम्मान’ हिन्दी लेखिका संघ, दमोह द्वारा
0- ‘विशिष्ट हिन्दी सेवी सम्मान’ हिन्दी लेखिका संघ, सागर द्वारा
0- ‘विशिष्ट अतिथि सम्मान’ दैनिक भास्कर एवं राहगीरी सोशल ग्रुप,
सागर द्वारा
0- ‘विशिष्ट हिन्दी सेवी सम्मान’ सागर साहित्य एवं सामाजिक सम्मान
समारोह 2013, सागर
द्वारा
0- ‘क्षमावाणी महापर्व सौजन्य सम्मान’ रोटरी क्लब, सागर सेंट्रल, सागर द्वारा
0- ‘विशिष्ट सम्मान’ क्षत्रिय समाज, सागर द्वारा
0- ‘विशिष्ट सम्मान’ क्षत्रिय समाज, सागर द्वारा
0-
श्रीमंत सेठ दादा डालचंद जैन की स्मृति में ‘प्रतिभा सम्मान 2018’ श्रीमंत सेठ नरेश जैन, सागर द्वारा
0-
‘एक्सीलेंस अवार्ड फॉर क्रिएटर्स 2018’ सागर टी.वी. न्यूज द्वारा
शोध
एवं संकलनों में प्रकाशन :
0- ‘वक़्त पढ़ रहा है’ ग़ज़ल संग्रह देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों
के शोधग्रंथों में संदर्भित एवं उल्लेखित
0- रेत में कुछ चिन्ह (सागर सम्भाग के साहित्यकार)
- सम्पादन : राजेन्द्र प्रसाद
0- समकालीन महिला ग़ज़लकार - सम्पादन : हरेराम समीप,
गीतिका प्रकाशन,
बिजनौर, उ0प्र0
0- महिला संदर्भ’ ग्रंथ ,देशबंधु प्रकाशन, छत्तीसगढ़
0- बुंदेलखण्ड की कवयित्रियां - सम्पादन :
हरिविष्णु अवस्थी, सरस्वती
साहित्य संस्थान, इलाहाबाद,
उत्तरप्रदेश
0- बुंदेलखण्ड में स्त्री - सम्पादन : आनन्द
प्रकाश त्रिपाठी, सामयिक
प्रकाशन, दिल्ली
0- इन्द्रधनुषी हिन्दी ग़ज़लें - सम्पादन :
रोहिताश्व अस्थाना, सामयिक
प्रकाशन, दिल्ली
0- समकालीन ग़ज़लें - सम्पादन : इसाक ‘अश्क’, शुजालपुर
0- समकालीन दोहे - सम्पादन : इसाक ‘अश्क’, शुजालपुर
0- हिन्दी के मनमोहक गीत - सम्पादन : इसाक ‘अश्क’, शुजालपुर
0- कजराए बादल - सम्पादन : इसाक ‘अश्क’, शुजालपुर
0- ग़ज़ल से ग़ज़ल तक - सम्पादन : अशोक ‘अंजुम’, अलीगढ़
0- पचास से अधिक ग़ज़ल संकलनों में ग़ज़लें संकलित।
इंटरनेट
पर : 0- कविताकोश डॉट आर्ग
ब्लॉग
लेखन : 0- वर्षा
सिंह - http://varshasingh1.blogspot. com/
0-
ग़ज़ल यात्रा - http://ghazalyatra.blogspot. com/
0-
साहित्य वर्षा - http://sahityavarsha.blogspot. com/
0-
वर्षा सिंह फोटोग्राफी - https:// varshasinghphotographyblog. blogspot.com/
Varsha Singh - https://www.facebook.com/ PoetryOfVarshaSingh/
Varsha Singh
Photography -
ट्विटर
लेखन : Varsha Singh - https://twitter.com/ drvarshasingh1
सम्प्रति
: मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लि. में अति. कार्यालय सहायक
श्रेणी-एक के पद पर कार्यरत।
सम्पर्क : एम-एक सौ ग्यारह, शांति विहार, रजाखेड़ी, मकरोनिया, सागर (मध्यप्रदेश)- 470004
Mobile : 9926641706,
7999562075
7999562075
e-mail : drvarshasingh1@gmail.com
------------------------
लो जी आप तो ज्ञान का खजाना और बहुमुखी प्रतिभा की धनी है.और होम्योपेथी चिकित्सक भी हैं शायद.
जवाब देंहटाएंइतने सारे सम्मान ! कहाँ थी अब तक? कैसे बची रही अब तक मेरी नजर से?मैंने तो ब्लॉग की दुनिया से मोती खोज निकाले थे.मेरी दुनिया को खूबसूरत बना दिया इन लोगो ने....एक खूबसूरत प्यारा परिवार बन गया है मेरा. यूँ बहुत रिजर्व नेचर की हूँ.किसी को आने ही नही देती अपनी दुनिया में......... पर हर अच्छे इंसान से जुड कर मुझे अच्छा लगा.एक रचनाकार से ज्यादा जरूरी है एक अच्छा इंसान होना.वो........मैं रचनाये पढ़ कर उन्हें पढ़ लेती हूँ.जैसे आपको...
प्यार.
इंदु पुरी गोस्वामी जी,
जवाब देंहटाएंमैं आपको धन्यवाद भर कहूं तो कम होगा, आपके अपनत्व ने मुझे भावविभोर कर दिया है। अत्यन्त आभारी हूं आपकी......आपके विचारों का मेरे ब्लॉग्स पर सदा स्वागत है। कृपया इसी तरह अपने अमूल्य विचारों से अवगत कराती रहें।
bahut sundar ghazale ,chitroo ke sath ek abhinav prayog.
जवाब देंहटाएंडॉ0 विजय कुमार शुक्ल ‘विजय’ जी,
जवाब देंहटाएंआपको बहुत-बहुत धन्यवाद...
kya tippani angreji mei bheji ja sakti hai ,hidi mei bhejne ke liye kya karna padega
जवाब देंहटाएं-mahipal
हटाएं🙏😊
आपके ब्लॉग की व्यवस्थिता मुझे अच्छी लगी__रचनाकार में सलिखा तो होता है किन्तु वह अपनी रचनाओं के अतिरिक्त और कहाँ-कहाँ सलिखे का बेहतर उपयोग करता है यह रचनाकार व्यक्ति की कलात्मक प्रबंध-व्यवस्था पर निर्भर होता है | आपकी व्यवस्था सराहनीय है |
जवाब देंहटाएंविशेष रूप से जो आपने घडी स्थापित कर रखी है वह अनूठापन प्रतीत होता है |
*
एक चिकित्सक का रचनाकार होना चिकित्सा के पेशे को आकर्षक बनाता है | ऐसा मेरा मत है |
THANKS.....!!!!
हटाएंap ke sabhi kavita me ne man lagaker patha dil ko bahut chanchal kar diya ap ko mari tarf so mubarak
जवाब देंहटाएंsanjay .jaipur
THANKS ....SANJAY JI !
जवाब देंहटाएंFace book ke rasthe se apake is blog tak pahuncha to jana ki ek mahan writer ,vicharak,kavi shabdo ki dhani se mulakat hui. Aap BHEL Jhansi se kisi na kisi tarah se judi yah mere liye sobhagya ki bat hai. Meri samastya subhakamanaye.
जवाब देंहटाएंMotisingh Rawat
Thanks
हटाएंi like very much
जवाब देंहटाएंThank you so much.
हटाएंi like very much
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी web site है आप की बहुत अच्छी तरहासे इसे बनाया गया है आप की साईट के लिऐ बहुत सारी शुभकामनाऐ क्या आप मुझ से chat throw बाते कर सकती है आप को जानने मे और समझने मे मुझे बहुत अच्छा लगेगा यदी आप मुझसे chat करे तो
जवाब देंहटाएंआप जैसे खुबशुरत हैं आप की कविता भी बहुत खुबशुरत हैं आप को हमारे तरफ से नमास्कार
जवाब देंहटाएंनमस्कार महोदया ,
जवाब देंहटाएंमैंने एक हिंदी साहित्य संकलन नामक ब्लॉग बनाया है,जिन पर साहित्यकारों की रचनाओं के संकलित किया जा रहा है,यदि आप की भी कुछ ग़ज़लें/मुक्तक वहाँ होती तो ब्लॉग की सुंदरता बढ़ जाती.एक बार अवलोकन कर कुछ रचनाये भेजे जो आपके परिचय के साथ प्रकाशित की जायेगी .आपके पेज पर बहुत सारे उच्च कोटि की बेहतरीन ग़ज़लें/मुक्तक हैं,वहाँ से भी संकलित की जा सकती है...एक बार अवलोकन करे.आप लोगो जैसे साहित्यकारों का योगदान चाहिए.वैसे मैं भी होमियोपैथी पर कुछ ज्यादा ही विश्वास रखता हूँ इस पर मेरा ब्लॉग भी है स्वस्थ जीवन।
http://kavysanklan.blogspot.ae/
आपका स्नेहकांक्षी
राजेंद्र कुमार
हार्दिक आभार राजेंद्र कुमार जी, कृपया मेरे blog Varsha Singh, Ghazalyatra दोनों से रचनाओं का चयन कर सकते हैं।
हटाएंपुनः धन्यवाद 🙏
नमस्कार वर्षा जी,बहुत अच्छा लगा अापकी रचनाऐ पढ़ कर।मुझे भी थोडा शौक है लिखने का।कया अाप मेरी अच्छा लिखने में मदद कर सकती हैं।अापको FB पर add कर सकती हूँ कया।यदि हा तो कैसे।धन्यवाद
जवाब देंहटाएंभाई बलजीत जी, धन्यवाद
हटाएंकृपया अपना परिचय दें 🙏- डॉ. वर्षा सिंह
हटाएंहेलो वर्षा मेम ... मेरा इंस्टाग्राम पर @apnosagar_mp15 शुद्ध बुंदेलखंडी नाम का पेज है आपको कभी समय मिले तो एक बार जरूर चेक कीजिएगा 😊 धन्यवाद
जवाब देंहटाएं