Varsha Singh

कवयित्री / शायरा डॉ. वर्षा सिंह

पेज

▼

गुरुवार, अप्रैल 30, 2020

दस दोहे... अभिनेता इरफ़ान ख़ान को श्रद्धांजलि स्वरूप... बॉलीवुड की शान थे, अभिनेता इरफान - डॉ वर्षा सिंह

 
Dr. Varsha Singh
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ने कल 29.04 2020 को 53 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
     इरफान खान भारतीय फिल्‍म अभिनेता थे और वे बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते थे । वे अपने हॉलीवुड फिल्‍मों में किए गए कामों की वजह से भी जाने जाते थे। उन्‍हें तीन बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार और सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के तौर पर फिल्‍म 'पान सिंह तोमर' के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी मिल चुका था ।उन्‍हें पद्मश्री सम्‍मान से भी नवाजा गया था। दर्शक ऐसा मानते हैं कि वे अपनी आंखों से ही पूरा अभिनय कर देते थे और यही उनकी विशेषता भी थी वे लीक से हटकर फिल्‍में करने की वजह से मशहूर थे।

    
       आज web magazine युवा प्रवर्तक के अंक दिनांक 30.04.2020 में प्रकाशित हुए हैं ... अपने अभिनय से दर्शकों का हृदय जीतने वाले अभिनेता स्व. इरफान खान, ( जिन्होंने कल दि. 29.04.2020 को अपनी अंतिम सांस ली) को समर्पित मेरे दस दोहे।
युवा प्रवर्तक के प्रति हार्दिक आभार 🙏
मित्रों, यदि आप चाहें तो पत्रिका में इसे इस Link पर भी पढ़ सकते हैं ...
http://yuvapravartak.com/?p=30867

बॉलीवुड की शान थे, अभिनेता इरफान

- डॉ वर्षा सिंह

बॉलीवुड की शान थे, अभिनेता इरफान। तरह-तरह के रोल में, डाली हरदम जान।।

जयपुर में जन्में मगर, मुबंई पकड़ी राह।
दुख-सुख जो भी मिल गया, उससे किया निबाह।।

ड्रामा के स्कूल से, अभिनय सीखा खूब।
अभिनय-सागर में गए, तन,मन से वे डूब।।

सुतपा-सी अर्द्धांगिनी, बाबिल और अयान
अपने इस परिवार का, रखा सदा ही ध्यान।।

चाहे हो 'मकबूल' या 'नेमसेक' या 'रोग'।
धारावाहिक से रहा, फिल्मों तक का योग।।
         
हिंदी, अंग्रेजी सभी, फिल्में की भरपूर।
असमय ही इरफान पर, समय हो गया क्रूर।।

मां के अंतिम दरस भी, मिल ना पाए हाय।
पीड़ा ऐसी थी बड़ी, जो ना हृदय समाय।।

बीमारी हंस कर सही, सह न सके वियोग।
मां जन्नत को जो गईं, बेटे को था सोग।।

सिने जगत स्तब्ध है, बिलख उठे हैं फैन।
स्मृतियां जब कौंधतीं,भर-भर आते नैन।।

 "वर्षा" "इरफू" ने किया, सदा दिलों पर  राज।
याद रखेगा "खान" को, दर्शक सकल समाज।।
             ------------


#इरफ़ान_खान #IrfaanKhan #श्रद्धांजलि #दोहा #युवाप्रवर्तक #Varsha_Singh
Dr Varsha Singh पर 1:21 pm
शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

‹
›
मुख्यपृष्ठ
वेब वर्शन देखें

Dr Varsha Singh

मेरी फ़ोटो
मेरा पूरा प्रोफ़ाइल देखें
Blogger द्वारा संचालित.