पेज

HAPPY MOTHER'S DAY

मां गोरी या काली, ममता उसकी उज्जवल
मां देती आशीषें हरदम, कल, आज और कल
- डॉ वर्षा सिंह

HAPPY MOTHER'S DAY

रविवार, मई 14, 2017

मां HAPPY MOTHER'S DAY

मां

नेह भरा वातायन देती
मां सारे स्वर-व्यंजन देती
जीने का रस्ता दिखलाती
संस्कार का कंचन देती
मां महकाती जीवन पथ को
आशीषों  का  गुलशन देती
मां की ममता अमृत जैसी
हर पल नूतन जीवन देती
कैसा भी हो दौर समय का
मां हरदम अपनापन देती
'वर्षा' मां को नमन कर रही
मां ममता का चन्दन देती
         - डॉ वर्षा सिंह

शुक्रवार, मई 12, 2017

फूल खिले तो ..।।.

फूल ख़िले तो ख़ुशबू आई
साथ   पुरानी   यादें   लाई
मिल जुल कर नापा करते थे
इश्क़ में  है कितनी गहराई
             - डॉ वर्षा सिंह

रविवार, मई 07, 2017

नयन में उमड़ा जलद है

प्रिय मित्रों,

❤. मेरी ग़ज़ल के कुछ शेर भी देखें...।❤

नयन में उमड़ा जलद है
नम व्यथा का भी वृहद है

वक्त की हर इक सभा में
दर्द ही बस नामज़द है

नींद को कैसे मनाएं
स्वप्न की खोई सनद है

त्रासदी 'वर्षा' कहें क्या
शत्रु अब तो मेघ ख़ुद है

International Labour's Day

प्रिय मित्रों,
मज़दूर दिवस है आज...
अपनी इन दो पंक्तियों पर आपका ध्यान चाहूंगी...

ये गगनचुंबी भवन जिसने बनाए हैं यहां
घूमता बेघर वही मज़दूर, किससे क्या कहें..!

Today 01 May 2017 On International Labour's Day ....
We salute the efforts of millions of workers who build the nation.Their tireless efforts make the place worth living. However they livies mostly in Jhuggi Jhopadi ... In Footpaths... In damaged shelters...

#InternationalLabourDay
#मजदूर_दिवस