सोमवार, नवंबर 26, 2018

डॉ. हरीसिंह गौर जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं - डॉ. वर्षा सिंह

Dr. Varsha Singh

           सागर विश्वविद्यालय जो वर्तमान में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय (केन्द्रीय)  के नाम से जाना जाता है, के संस्थापक डॉ. हरीसिंह गौर के जन्म दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! ...और धन्यवाद ‘पत्रिका’ सागर संस्करण दिनांक 26.11.2018 को, जिसने उनकी स्मृति में मेरा यह गीत प्रकाशित किया! आप भी पढ़िए इसे ...

गौर नाम है जिनका

हरीसिंह गौर नाम है जिनका
सबके दिल में रहते हैं
बच्चे बूढ़े गांव शहर सब
उनकी गाथा कहते हैं…

रोक न पाई निर्धनता भी
बैरिस्टर बन ही ठहरे
उनका चिंतन उनका दर्शन
उनके भाव बहुत गहरे
ऐसे मानव सारे दुख को
हंसते हंसते सहते हैं ...

Dr. Hari Singh Gour, Founder Sagar University, Sagar, MP, India

शिक्षा ज्योति जलाने को ही
अपना सब कुछ दान दिया
इस धरती पर सरस्वती को
तन,मन,धन से मान दिया
उनकी गरिमा की लहरों में
ज्ञानदीप अब बहते हैं..

ऋणी सदा बुंदेली धरती
ऋणी रहेगा युवा जगत
युगों युगों तक गौर भूमि पर
शिक्षा का होगा स्वागत
ये है गौर प्रकाश कि जिसमें
अंधियारे सब ढहते हैं..
  - डॉ. वर्षा सिंह

गीत- "हरीसिंह गौर नाम है जिनका"- डॉ. वर्षा सिं

#गीतवर्षा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें