मंगलवार, अक्तूबर 16, 2018

छवियां - डॉ. वर्षा सिंह


Dr. Varsha Singh
छवियां बनती हैं बिगड़ती हैं
कालिदास का यक्ष
बनती बिगड़ती छवियों वाले मेघ से
बातें करने लगता है तब
जब और कोई रास्ता नहीं मिलता
प्रिया तक संदेश भिजवाने का

छवियां बनती हैं बिगड़ती हैं
जब बेलें किसी मज़बूत वृक्ष का सहारा लेकर
चल पड़ती हैं उस आकाश को छूने का स्वप्न लेकर
इस बात को नज़र अंदाज़ कर
कि आकाश को
जितना छूने के लिए
उसके करीब जाने की कोशिश करो
वह उतना ही दूर चला जाता है

छवियां बनती हैं बिगड़ती हैं
जब प्यार में डूब कर हम जिसे देवता समझ लेते हैं
एक दिन अचानक हम पाते हैं
कि वह मनुष्य भी नहीं
बदतर है जानवर से भी ज़्यादा

छवियां बनती हैं बिगड़ती हैं
क्योंकि हम उन्हें देखते हैं
बनते और बिगड़ते हुए
काश हम इग्नोर कर पाते उन सारी छवियों को
जो छवियां बनती हैं बिगड़ती हैं
            --------------
छवियां बनती हैं बिगड़ती हैं - डॉ. वर्षा सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें